कैद किया मुज़रिम को आज रिहा कर दिया
कैद किया मुज़रिम को आज रिहा कर दिया
अच्छा किया जीने का हक़ सबको तूने दिया,,
इन्सान को उसकी औक़ात दिखला हीं दिया
कल तक जिसने जो किया आज भुला दिया,,
मौका दिया सुधरने का समय है सुधर जाओ
क़हर ढाने वाले डर जाओ वक्त है घर जाओ,,
कोरोना तूने जो किया, सभी को सुधार दिया
लालच बुरी बला, आँखों देखि दिखला दिया,,
हज़ारो लाखों रोज़ाना मरते, ग़रीब पैसे वाले
गुनहगारों को ठीक, बेगुनाहों को सजा दिया,,
वैज्ञानिकों ने प्रयास कर, वैक्सीन बना लिया
महामारी को फ़ैलाने, वालो को अपना लिया,,
अदृश्य ने असलियत आँखों देखी बता दिया
आत्मनिर्भर का मतलब जजों को बता दिया,,
विदेशी जजों ने कैदी को जेल से रिहा किया
आजाद कर देश में न्याय का हीं काम किया
#NYAY #Anyay #Bhrashtachar #atyachar
टिप्पणियां
टिप्पणी पोस्ट करें